Kasam Samvidhan Ki: पाकिस्तान के चरित्र को रक्षा विशेषज्ञ ने किया उजागर
Nov 25, 2022, 00:07 AM IST
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा की रिटायरमेंट में कुछ ही दिन बचे हैं और जाते जाते अपनी आखिरी स्पीच में उन्होने पाकिस्तानी सेना की तो पोल खोली ही, इसके साथ ही 1971 की जंग को लेकर उन्होंने बड़ा झूठ भी बोला. उन्होने पाकिस्तान की राजनीति में सेना के दखल की बात को भी कबूल किया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.