Kasam Samvidhan Ki : चीन के मुद्दे पर रक्षा विशेषज्ञ Sanjay Meston ने दिया सरकार को बड़ा सुझाव
Dec 21, 2022, 23:34 PM IST
चीन पर संसद में चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष अब भी अड़ा हुआ है. विपक्ष की 12 पार्टियों ने संसद में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी भी शामिल हुईं. सोनिया ने आरोप लगाया कि जिद्दी सरकार देश से तवांग का सच छिपा रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी पूछा कि सरकार चीन पर आर्थिक पाबंदी क्यों नहीं लगाती? उसके बाज़ार को आउट क्यों नहीं करती? क्या चीन के बाज़ार का बायकॉट ही उसे रास्ते पर लाने का एक रास्ता है? Kasam Samvidhan Ki में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.