Kasam Samvidhan Ki: विकास Vs विवाद, 2024 का चुनाव किसपर?
Jan 06, 2023, 22:56 PM IST
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजनीति में वंशवाद पर प्रहार किया. नड्डा ने कहा पीएम मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है. अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले वंशवाद पर बीजेपी की ये चोट कई मायनों में अहम मानी जा रही है. सवाल है कि क्या बीजेपी वंशवाद के वार से विरोधियों को पस्त करने की रणनीति तैयार कर रही? Kasam Samvidhan Ki में देखिए बहस इसी मुद्दे पर.