Kasam Samvidhan Ki: घोटालों का `खेल`, अभी कितनों को जेल ?
Mar 13, 2023, 00:02 AM IST
लालू प्रसाद यादव और उनके करीबियों के 24 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. प्रवर्तन निदेशालय ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दो बार बुलाया था. विपक्ष इस पूरे प्रकरण को सियासी छापेमारी बता रहा है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.