Kasam Samvidhan Ki: पहले धर्म पर प्रहार, फिर मुनि पर वार
Feb 13, 2023, 23:26 PM IST
राजधानी दिल्ली में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के 34वें अधिवेशन में फ़ज़ीहत का पंच लगाया गया है. अधिवेशन के आखिरी दिन मौलाना अरशद मदनी ने अल्लाह और ओम को एक ही बता दिया है और कहा कि धरती पर पहले मुसलमान आए थे. जिसके बाद जमीयत के ही मंच पर जैन मुनि लोकेश ने मंच से चुनौती पेश कर दी है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.