Kasam Samvidhan Ki: भूले पुलवामा-गलवान, चीन पर मेहरबान?
Mar 03, 2023, 23:22 PM IST
कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ब्रिटेन के दौरे पर हैं. राहुल गांधी वहां गए तो थे केंब्रिज यूनिवर्सिटी में MBA के छात्रों को सुनने की कला पर नसीहत देने के लिए. इसी दौरान उन्होंने चीन और पुलवामा पर जो बयान दिया उससे सियासी खेमों में सियासी घमासान छिड़ा हुआ है.