Kasam Samvidhan Ki : हिजाब को बचाव का टूल बनाया जा रहा है?
Oct 17, 2022, 23:47 PM IST
मुज़फ्फरपुर में एक स्कूल में परीक्षा के दौरान जब एक लड़की से हिजाब उतारकर चैकिंग कराने को कहा गया तो उसने मज़हबी हंगामा खड़ा कर दिया. लड़की ने हिजाब उतरवाने को मुद्दा बना लिया और बाहर से लोगों को बुला लिया. इतना ही नहीं उसने आरोप लगाया कि टीचर ने उसे देशद्रोही कहा और ये भी कहा कि हिजाब पहनने की इतनी ही ज़िद है तो पाकिस्तान चले जाओ. स्कूल ने इन आरोपों को ग़लत बताया है. Kasam Samvidhan Ki में डिबेट देखिए इसी मुद्दे पर.