Kasam Samvidhan Ki: मैं चाटुकारिता की वजह से यहां नहीं हूं- संगीत रागी
Mar 10, 2023, 00:05 AM IST
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने भारत सरकार, बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा था. जिसके बाद बीजेपी की ओर से पलटवार भी आए थे. Kasam Samvidhan Ki शो में प्रोफेसर संगीत रागी ने बहस के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता से कहा कि मैं चाटुकारिता की वजह से यहां नहीं हूं.