Kasam Samvidhan Ki: बाबा करें तो टोटका, ‘वो’ करें तो चमत्कार !
Jan 24, 2023, 00:45 AM IST
बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को श्याम मानव ने चमत्कार साबित करने का चैलेंज दिया था. जिसके बाद से रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री ने चुनौती स्वीकार की थी. रायपुर में राष्ट्रीय मीडिया का जमावड़ा भी लगा था. अब इस पूरे मामले पर संत-समाज दो हिस्सों में बटता दिख रहा है. चमत्कार और जादू के बाद अब यह मुद्दा धर्म और धर्मांतरण पर पहुंच गया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.