Kasam Samvidhan Ki: 2024 में हिंदुत्व `एजेंडा` तो `जाति` का झंडा ?
Feb 03, 2023, 23:15 PM IST
श्रीरामचरितमानस पर बिहार के शिक्षामंत्री से शुरू हुई बहस यूपी के स्वामी प्रसाद मौर्य पर अटक गई है. सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने भी श्रीरामचरितमानस से चौपाईयों को हटाने की मांग की है. तो वहीं दूसरी ओर विश्व हिंदू परिषद ने चुनाव आयोग से RJD और SP की मान्यता रद्द करने की मांग की है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की सपा राम विरोधी पार्टी है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.