Kasam Samvidhan Ki: विपक्ष को डराना, धमकाना BJP की Toolkit है- आप प्रवक्ता
Mar 05, 2023, 23:44 PM IST
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद देश की सियासत गरमा गई है. विपक्ष के 9 नेताओं ने PM Modi को चिट्ठी लिखी है. Kasam Samvidhan Ki शो में आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष को डराना, चुनी हुई सरकारों को गिराना बीजेपी की टूलकिट है.