Kasam Samvidhan Ki: `भाईचारा` मन का भ्रम है?
Oct 11, 2022, 00:13 AM IST
अब सवाल पूछा जाने लगा है कि क्या जिस गंगा-जमुनी तहज़ीब के लिए देश को जाना जाता था वो अब ख़त्म हो गई है ? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि गंगा-जमुनी तहज़ीब को हर रोज़ सियासी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ रहा है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने Zee News से Exclusive बातचीत में कहा है कि देश में गंगा-जमुनी तहज़ीब अब म्यूज़ियम है। उन्होंने कहा है कि अब गंगा-जमुनी तहजीब ज़िंदा नहीं बल्कि मर चुकी है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या भाई-चारा सिर्फ मन का भ्रम रह गया है?