Kasam Samvidhan Ki : `कुर्बानियों` की कीमत हिजाब?
Oct 14, 2022, 23:32 PM IST
हिजाब पर कल ही सुप्रीम कोर्ट का एक बंटा हुआ फ़ैसला आया था. दोनों जजों में से एक ने हिजाब पर बैन को सही बताया, तो दूसरे ने ग़लत बताया. अब मामला बड़ी बेंच में या फिर संवैधानिक बेंच में तय होना है. लेकिन ओवैसी ने हिजाब को आज़ादी में दी गई कुर्बानियों की क़ीमत से जोड़ दिया. ओवैसी ने हिजाब को फिर इस्लाम का हिस्सा और अल्लाह का हुक्म बताया. और इसी के साथ हिजाब की बिकिनी से भी तुलना कर डाली.