Kasam Samvidhan Ki: धर्म का नाम, बार-बार सियासी संग्राम
Feb 16, 2023, 23:33 PM IST
रामचरितमानस पर शुरू हुआ बवाल अब हाथापाई तक पहुंच गया है. हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास और स्वामी प्रसाद मौर्य के बीच एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में हाथापाई हो गई. जिसके बाद सपा राष्ट्रीय महासचिव और महंत राजू दास के बीच बहस जारी है. हालांकि शो में राजू दास ने अपने एक बयान को वापस लिया है. Kasam Samvidhan ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.