Kasam Samvidhan Ki: अब लखनऊ....लखनपुर हो जाएगा
Feb 09, 2023, 23:10 PM IST
उत्तर प्रदेश में कई प्रमुख और ऐतिहासिक शहरों के नाम बदले जा चुके है. ऐसे में अब प्रतापगढ़ से बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता ने सूबे की राजधानी लखनऊ का नाम बदलने के वकालत कर डाली है. उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार को खत लिखकर कहा कि श्रीराम ने लखनऊ का राज्य लक्ष्मण को सौंपा था, इसलिए इसका नाम लक्ष्मण के ही नाम पर होना चाहिए. तो वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते बीजेपी पर चुनाव हथकंडे अपनाने का आरोप लगा दिया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.