Kasam Samvidhan Ki: पाकिस्तान PoK के लोगों की आज़ादी कुचल रहा है
Dec 06, 2022, 23:45 PM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के पीओके के पीएम सरदार तनवीर इलियास का कथित तौर पर अपमान करने के विरोध में मुजफ्फराबाद में लोग सड़कों पर उतर आए. बड़ी संख्या में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने शहबाज शरीफ के खिलाफ नारे लगाए. दरअसल कार्यक्रम के दौरान जब शहबाज शरीफ भाषण दे रहे थे, तब तनवीर इलियास ने उन्हें कुछ सुझाव देने की कोशिश की थी, लेकिन शरीफ ने उनका कथित तौर पर अपमान कर दिया था और ये घटना कैमरे में कैद हो गई थी. Kasam Samvidhan Ki में देखिए बड़ी बहस इसी मुद्दे पर.