Kasam Samvidhan Ki: अपनी ही मौत मर रहा पाकिस्तान?
Jan 31, 2023, 23:41 PM IST
पाकिस्तान के पेशावर शहर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र की एक मस्जिद में तालिबान के आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 61 हो गई है सोमवार को नमाजियों से खचाखच भरी एक मस्जिद में खुद को उड़ाने वाले हमलावर ने 150 से ज्यादा लोगों को घायल कर दिया. Kasam Samvidhan Ki में देखिए क्या अपनी ही मौत मर रहा है पाकिस्तान?