Kasam Samvidhan Ki: राजनीतिक विश्लेषक ने बताया क्यों जरूरी है हिंदू राष्ट्र?
Feb 19, 2023, 00:00 AM IST
धीरेंद्र शास्त्री ने आज दो बात कही हैं कि हिंदुस्तान दरअसल हिंदुओं का स्थान है और दूसरी बड़ी बात कि विदेशी भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनता देखना चाहते हैं. ऐसी बातें जिस लाइन पर कही जाती हैं, वहां सियासत दो हिस्सों में बंट जाती है. मतलब ये कि जब कोई इस तरह की बातें उठाता है तो उसके हितधारक भी पैदा हो जाते हैं.