Kasam Samvidhan Ki: लाउडस्पीकर पर यूपी में सियासत `लाउड`, सनातन के सम्मान से कौन परेशान?
Thu, 16 Mar 2023-12:12 am,
एक तरफ रमज़ान को लेकर यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने पत्र लिखा है. आयोग ने कहा ईदगाह और मस्जिदों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाए. दूसरी तरफ यूपी सरकार 30 और 31 मार्च को अयोध्या में श्रीराम जन्मोत्सव का पर्व मनाएगी, जिसमें योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की भी संभावना है.