Kasam Samvidhan Ki: देश जानना चाहता है, हिंदू समाज अब बर्दाश्त नहीं करेगा- राकेश सिन्हा
Mar 26, 2023, 23:35 PM IST
मोदी सरनेम का अपमान करने के चलते राहुल गांधी की सदयस्ता को रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद आज बहन प्रियंका गांधी ने राजघाट पर हुए कांग्रेस के सत्याग्रह में हिस्सा लिया और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.