Kasam Samvidhan Ki: सेना का अपमान राहुल गांधी की आदत?
Jan 06, 2023, 00:21 AM IST
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सेना में अग्निवीर भर्ती को लेकर दिए बयान पर बवाल मच गया है. बागपत में राहुल गांधी ने विवादित बयान देते हुए कहा, सरकार 4 साल जवानों के हाथों में हथियार देगी और फिर 4 साल बाद जवान को जूता लगेगा और बाहर निकाल दिया जाएगा. क्या सेना का अपमान राहुल की आदत? Kasam Samvidhan Ki में देखिए इस मुद्दे पर बहस!