Kasam Samvidhan Ki: राम राज्य की बराबरी किसी से भी नहीं की जा सकती -Devkinandan Thakur
Mar 10, 2023, 22:58 PM IST
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राम राज्य और निजाम ए मुस्तफा को एक बताया है जिसके बाद सियासी बवाल शुरू हो गया है. उनका कहना है कि राम राज्य हो या फिर निजाम ए मुस्तफा दोनों में ही डराने-धमकाने और गलत व्यवहार की बात नहीं है.