Kasam Samvidhan Ki: बेटियों की शादी पर `धर्म` संकट ?
Jan 13, 2023, 22:24 PM IST
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 15 वर्ष की आयु में मुस्लिम कन्याओं की शादी को वैध बता दिया है. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले पर अपनी सख्त टिप्पणी की है. सर्वोच्चय न्यायालय ने मुस्लिम कन्याओं की शादी पर सुनवाई को मंजूरी दे दी है. Supreme Court ने कहा कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के फैसले को मिसाल के तौर पर न लें. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.