Kasam Samvidhan Ki: देश में डर लगता है..... `बारी` बारी!
Dec 23, 2022, 22:33 PM IST
देश में समय-समय पर एक वर्ग द्वारा कहा जाता रहा है कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है.अब इस तरह से बयानों की फिर से वापसी हुई है. RJD नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने विदेश में पढ़ रहे अपने बच्चों से कहा कि अगर नौकरी मिले तो विदेश में ही बस जाना. भारत में माहौल ठीक नहीं है. जिसके बाद BJP ने उनके बयान को देशविरोधी बताया है और माफी मांगने के लिए भी कहा है. तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि जो अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा वो सच्चे हिन्दुस्तानी का दुख है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.