Kasam Samvidhan Ki: अडानी के खिलाफ आवाज उठाई इसलिए सदयस्ता गई- कांग्रेस प्रवक्ता
Mar 26, 2023, 23:33 PM IST
प्रियंका ने परिवारवाद पर जवाब देते हुए भगवान श्री राम और पांडवों का उद्धारण दिया. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि भगवान राम को वनवास किसने भेजा? भगवान राम ने अपने परिवार, अपनी धरती के लिए धर्म निभाया.Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.