Kasam Samvidhan Ki : क्या योगी मॉडल के सपा नेता भी दीवाने हो गए हैं?
Mar 21, 2023, 00:01 AM IST
आज हत्याकांड में शामिल शूटर और अतीक के करीबी मोहम्मद गुलाम के प्रयागराज वाले दुकान और मकान पर बुलडोजर चला. इस एक्शन के साथ अब तक अतीक के चार गुर्गों के घर और संपत्ति को बुलडोजर से जमीदोज किया जा चुका है. तो वहीं संगीत रागी ने कहा है कि सपा नेता भी योगी मॉडल की तारीफ करते हैं. Kasam Samvidhan Ki में बड़ी बहस देखिए इसी मुद्दे पर.