Kasam Samvidhan Ki: 2024 का `कांटा`, राहुल को घाटा ही घाटा ?
Mar 26, 2023, 00:05 AM IST
2024 के आम चुनावों से पहले देश की सियासत में भूकंप आ गया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदयस्ता को खत्म कर दिया है. अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान से क्षेत्रीय दलों की कांग्रेस के खिलाफ बगावत झलकती है. अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोटी पार्टियों को आगे आने का मौका देना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और बीजेपी पर क्षेत्रीय पार्टियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.