Kasam Samvidhan Ki: अंग्रेज़ी पर मेहरबान, विक्रम संवत से क्यों हैं परेशान?
Mar 23, 2023, 00:00 AM IST
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके दो सांसदों शफीकुर रहमान बर्क और एस टी हसन ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार 2024 के चुनाव को देखते हुए वर्ग विशेष को रिझाने की कोशिश कर रही है. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया. बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि विलाप मंडली का काम ही विलाप करना है. kasam samvidhan ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.