Kasam Samvidhan Ki : कर्नाटक के नतीजों से पहले सुधांशु त्रिवेदी किया बड़ा दावा
May 12, 2023, 23:21 PM IST
कल कर्नाटक विधानसभा के नतीजे आने वाले हैं. ज्यादातर एग्ज़िट पोल में बुरे संकेतों के बावजूद बीजेपी का दावा है कि सरकार उसी की बनेगी. दावे का एक बड़ा आधार कि उसके पास मोदी हैं। वहीं कांग्रेस ने अभी से बैठकें शुरू कर दी हैं। कांग्रेस का दावा है कि उसकी जीत तमाम EXIT POLL से भी ऊपर जाएगी. इसी बीच सुधांशु त्रिवेदी ने बड़ा दावा किया है.