Kasam Samvidhan Ki: मदरसों का सर्वे सियासत या जरुरत?
Nov 01, 2022, 00:02 AM IST
गैर सरकारी मदरसे के सर्वे को लेकर लगातार सियासत तेज होती जा रही है. समाजवादी पार्टी के एक पूर्व विधायक ने तो यहा तक कहा कि अगर मदरसों पर पाबंदी लगाने की कोशिश की तो घर-घर मदरसा होगा। AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने इसे छोटा NRC करार दिया है. बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने तो कांग्रेस और बीजेपी दोनों पर मदरसों का अपमान करने का आरोप लगा दिया।