Kasam Samvidhan Ki: BJP को रोकने का `फॉर्मूला`, नीतीश का `तख्त` हिला!
Feb 20, 2023, 23:58 PM IST
पटना शहर मामूली पार्किंग विवाद से सुलग उठा खबर है कि करीब 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग हुई.. गोलीबारी और हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई. पार्टी नेता रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर वार करते हुए कहा कि जो दिल्ली चलाने का सपना देख रहे हैं वो पहले बिहार तो ठीक से चला लें.