Kasam Samvidhan Ki: आतंक का हाईकमान यानी पाकिस्तान!
Jan 03, 2023, 23:16 PM IST
पाकिस्तान की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक आतंकवादी मुल्क के तौर पर स्थापित हो चुकी है. भारत के विदेश मंत्री ने एकबार फिर पाकिस्तान को आतंक का अड्डा बता दिया है. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद का केंद्र भारत के करीब है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए बहस इसी मुद्दे पर!