Kasam Samvidhan Ki :...तो वंदे मातरम् कहना होगा?
Nov 08, 2022, 00:21 AM IST
दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दी गई थी जिसमें मांग की गई थी कि राष्ट्रगीत यानी वंदे मातरम को वही दर्जा दिया जाए जो राष्ट्रगान यानी जन-गण-मन को दिया जाता है. हाईकोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा तो केंद्र ने हलफ़नामे में कहा कि उसके लिये राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत का दर्जा एक बराबर है, दोनों का सम्मान एक बराबर है. और ये भी कहा कि इस मसले पर अदालत को कोई डायरेक्शन देने से बचना चाहिये.