Kasam Samvidhan Ki: विपक्षी एकजुटता पर BJP प्रवक्ता बोले 303 सीट हम अकेले जीतकर आए थे
Mar 26, 2023, 00:06 AM IST
अखिलेश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को छोटी पार्टियों को आगे आने का मौका देना चाहिए. सपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और बीजेपी पर क्षेत्रीय पार्टियों का अपमान करने का आरोप लगाया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.