Kasam Samvidhan Ki: PoK पर सेना के बयान के मायने क्या हैं?
Nov 23, 2022, 07:07 AM IST
आजादी के बाद जम्मू कश्मीर के एक हिस्से पर पाकिस्तान ने कब्जा कर लिया था. जिसे PoK के नाम से जाना जाता है. आज नॉर्दन कमाड़ के कमांडर ने POK पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना 'पाक अधिकृत कश्मीर' (POK) में ऑपरेशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. केवल सरकार के आदेश का इंतजार है. आज Kasam Samvidhan Ki में बड़ी बहस इसी मुद्दे पर.