Kasam Samvidhan Ki: गुजरात में किन मुद्दों ने बदला चुनावी माहौल?
Dec 07, 2022, 23:40 PM IST
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे कल को घोषित किए जाएंगे. एग्जिट पोल के हिसाब से तो BJP एक बार फिर से राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. लेकिन वास्तविक नतीजे कल वोटों की गिनती के बाद ही सामने आएंगे. कसम संविधान की में देखिए गुजरात में किन मुद्दों ने बदला चुनावी माहौल?