Kasam Samvidhan K: 2024 में `तुम भी हिंदू, मैं भी हिंदू` ?
Dec 29, 2022, 23:37 PM IST
भगवान श्री राम को लेकर 2022 के अंत में पड़ रही कड़ाके की ठंड में देश की सियासत अब गरमा गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि माथे पर तिलक-चंदन लगाना सॉफ्ट हिन्दुत्व नहीं है. तो वहीं सलमान खुर्शीद ने कहा कि मुझे खुद पर गर्व है कि मैंने भगवान श्रीराम का नाम लिया है. अब सवाल यह उठता है कि क्या 2024 के आम चुनावों से पहले कांग्रेस, बीजेपी की ही चुनावी पिच पर बैटिंग करने की सोच रही है? Kasam Samvihan Ki शो में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.