Kasam Samvidhan Ki: संघ के मेकओवर पर क्यों शक?
Oct 06, 2022, 23:50 PM IST
संघ में बदलाव को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 8 सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या कभी किसी महिला को RSS का सरसंघचालक बनाया जाएगा ? दरअसल संघ की दशहरा रैली में पहली बार किसी महिला को मुख्य अतिथि बनाया गया था. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत ने महिला सशक्तीकरण की बात कही थी.