Kasam Samvidhan Ki: कांग्रेस की `भक्ति` क्यों है सेलेक्टिव ?
Mar 18, 2023, 00:43 AM IST
कल यानी 18 मार्च को मुंबई में बागेश्वर धाम सरकार वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री का दरबार सजने वाला है, इसकी भव्य तैयारियां की जा रही हैं, वहां बहुत से लोगों को धीरेंद्र शास्त्री का इंतजार है.धीरेंद्र शास्त्री जब दोबारा दरबार लगाने की तैयारी में है....तो विवाद भी दोबारा खड़े हो गए हैं.