Kasam Samvidhan Ki : प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 पर सियासत क्यों?
Oct 20, 2022, 00:22 AM IST
1991 का प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट वो दीवार है जो अयोध्या को काशी और मथुरा से अलग करता है. लेकिन अब ये एक्ट सवालों के घेरे में है. और सुप्रीम कोर्ट के बहस के दायरे में भी है इसको लेकर कई याचियाएं हैं कि इस एक्ट को खत्म किया जाए या इसमें संशोधन किया जाए.