Kasam Samvidhan Ki: मुस्लिम बेटियों पर मज़हबी बंदिश क्यों ?
Jan 10, 2023, 23:54 PM IST
जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना सैय्यद अरशद मदनी के बयान से एकबार फिर बहस छिड़ गई है. इस बार मौलाना ने शिक्षा पर मज़हबी बयान दे दिया है. उनके मुताबिक को- एजुकेशन से धर्मांतरण का खतरा हो सकता है. सुनियोजित तरीके से मुस्लिम लड़कियों को निशाना बनाया जा सकता है. मौलाना मदनी ने समाज से लड़कियों को लड़कों के साथ स्कूल ना भेजने की अपील भी कर दी है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी मुद्दे पर.