Kasam Samvidhan Ki: `तपस्या` पूरी....24 में घटेगी विपक्ष की दूरी` ?
Jan 31, 2023, 01:10 AM IST
जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में जबरदस्त बर्फबारी और बारिश के बीच राहुल गांधी की यात्रा का समापन हो गया है. इस दौरान उन्होंने आज भी भारतीय जनता पार्टी, आरएसएस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है. राहुल ने अपनी दादी और अपने पिता का भी ज़िक्र किया. वायनाड़ सासंद ने कहा कि बीजेपी के लोग पैदल नहीं चल पाएंगे. भारत जोड़ों यात्रा के समापन पर कांग्रेस ने 23 विपक्षी दलों को न्योता भेजा था. लेकिन आधे से भी कम दलों के नेता यहां पहुंचे थे. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर.