Kasam Samvidhan Ki : श्रीराम से `बड़ी` राहुल गांधी की `पदयात्रा`?
Oct 19, 2022, 00:10 AM IST
कांग्रेस को 24 साल बाद ऐसा पार्टी अध्यक्ष मिलने जा रहा है जो गैर गांधी होगा. गांधी परिवार से बाहर का होगा. फ़ैसला मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच होना है. लेकिन कांग्रेस सिर्फ़ परिवारवाद का टैग मिटा रही है. सिर्फ़ अध्यक्ष बदल रही है या खुद को भी बदल रही है? नए अध्यक्ष की ताजपोशी के साथ कई सवाल भी हैं. क्या नया अध्यक्ष 2024 में प्रधानमंत्री मोदी को चुनौती दे पाएगा ?