Kasam Samvidhan Ki: तंगहाली में आई अक्ल, साजिश की नई `शक्ल` ?
Jan 19, 2023, 07:10 AM IST
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पहली बार माना कि भारत से युद्ध के बाद उनके देश में बेरोजगारी और गरीबी बढ़ी है. उसके बाद उन्होंने कहा कि हम भारत के साथ बातचीत करना चाहते है. लेकिन अब पाकिस्तान PMO की तरफ से शाहबाज शरीफ की बातों पर U-TURN ले लिया गया है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए आज की बहस इसी बड़े मुद्दे पर