Kasam Samvidhan Ki: दुनिया ने माना..भारत चमकता सितारा, वैश्विक मंदी के खिलाफ `मोदी मंत्र`
Feb 02, 2023, 02:00 AM IST
नया बजट देश के सामने है. विपक्ष बजट को लेकर सरकार पर हमले कर रहा है, लेकिन जानकार बजट को लेकर उत्साहित है. खास बात ये है कि दुनिया ने भी भारत की बढ़ती आर्थिक शक्ति का लोहा माना है कोरोना काल से लेकर आजतक जब दुनिया पर युद्ध की चोट है और दुनिया के तमाम देश महंगाई से बेहाल हैं ऐसे समय में भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को सहेजकर रखा है. Kasam Samvidhan Ki में देखिए बजट पर चर्चा!