Kasam Samvidhan Ki : राहुल की `तपस्या` मे कहां कमी?
Nov 30, 2022, 00:16 AM IST
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उज्जैन के भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद राहुल गांधी ने मजदूरों और किसानों को भगवान राम, कृष्ण और शिव जैसा तपस्वी बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इन तपस्वियों का अपमान कर रही है. बीजेपी ने ये सवाल उठाया है कि ये सब चुनाव के वक्त ही क्यों होता है. Kasam Samvidhan Ki की में देखिए आज बड़ी बहस इसी मुद्दे पर.