Kashmir Files Controversy: IFFI के जूरी हेड के बयान पर अनुपम खेर का पलटवार, जानें क्या कुछ लिखा?
Nov 29, 2022, 11:43 AM IST
द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। IFFI (International Film Festival Of India) के जूरी हेड ने Nadav Lapid के अभद्र और प्रोपागेंडा वाली फिल्म कहा। इस बयान पर अभिनेता अनुपम खेर ने पलटवार किया और कहा कि, 'झूठ का कद सत्य के मुकाबले हमेशा छोटा'.