Target Killing In Kashmir: कश्मीर ने IG ने कहा, टारगेट किलिंग के खिलाफ प्लान तैयार
Jun 04, 2022, 14:57 PM IST
जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. अब आतंकियों ने शोपियां इलाके में प्रवासी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है. देखिए टारगेट किलिंग पर कश्मीर के IG विजय कुमार ने ZEE NEWS ने खास बात की.