कश्मीर के लोग इस पारंपरिक तरीके से देते हैं कड़ाके की ठंड को मात
Nov 18, 2022, 00:00 AM IST
कश्मीर में जैसे ही कठोर सर्दी दस्तक देती हैं और तापमान शून्य से नीचे चला जाता है, कश्मीरी के लोग इस ठंड को मात देने के अपने पारंपरिक तरीके अपनाते हैं. जिसमें स्वादिष्टता हरीसा भोजन का नाश्ता अवश्य हो जाता हैं.