Khabrein Khatakhat: Shraddha Murder Case में कल Aftab का Narco Test हो सकता है, सामने आएगा पूरा सच?
Nov 27, 2022, 08:43 AM IST
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब को तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। तिहाड़ जेल में आफताब पर CCTV के जरिए 24 घंटे सख्त निगरानी रखी जाएगी। इस मामले में कल आफताब का नार्को टेस्ट करवा सकती है दिल्ली पुलिस। इसके अलावा आफताब को दूसरे कैदियों से अलग रखा गया है।